स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां तेज, करवाई गई फूल ड्रेस रिहसल

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 12:39 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आज देवी लाल स्टेडियम में फूल ड्रेस रिहसल करवाई गई। इस दौरान गोहाना के तशीलदार रोशन लाल ने मौके पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। गोहाना में हर साल की तरह 15 अगस्त बड़ी धूम धाम ने मनाया जायेगा। जिस को लेकर गोहाना के देवीलाल स्टेडियम में प्रशासन दवारा तैयारियां की जा रही है। निर्धारित कार्यक्रम के दौरान 15 अगस्त को 8 :58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा और 9 से 9 :02 पर ध्वजारोहन व राष्ट्रीय गान किया जायेगा, जिस को लेकर आज फूल ड्रेस रिहसल करवाई गई।

वहीं रिहसल के दौरान गोहाना के नायाब तशीलदार ने ध्वजारोहन कर परेड की सलामी ली। इस साल कोविड 19 को देखते हुए अबकी बार सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन नहीं किया जाएगा और अबकी बार प्रोग्राम एक से डेड घंटे का ही रहेगा जिस में फ्लेग से लेकर कोविड काल में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों अधिकारियो के इलावा सामाजिक संस्थाओ को सम्मानित करने का काम किया जायेगा। इसके साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए सभी को मास्क लगाकर आना होगा। इसके इलावा सवतंत्रा सेनानियों के शहीद परिवारों के घर जाकर उन्होंने सम्मानित करने का काम प्रशासन दवारा किया जा रहा है। 

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह बडे ही हर्षोल्लास व देशभक्ति-भाव के साथ-साथ कोविड-19 की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसी कड़ी में वीरवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर फाइनल रिहर्सल की गई, जिसमें जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर  अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत, पलवल के एसडीएम कंवर सिंह, सीटीएम दिनेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे।

PunjabKesari
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : कोरोना वायरस कोविड-19 की विश्वव्यापी महामारी के चलते केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करते हुए यमुनानगर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का सुरक्षित व गरिमापूर्ण आयोजन स्थानीय तेजली खेल परिसर में किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर अम्बाला मण्डल की आयुक्त श्रीमती दीप्ति उमाशंकर राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगी। जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह को सुरक्षित व गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के लिए आज फाइनल फुल ड्रेस तैयारियां की गई।

समारोह में जिला पुलिस की पुरूष व महिला टुकड़ी, होम गार्ड, एनसीसी टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट व जवाहर नवोदय विद्यालय गुलाबगढ़ के बच्चों द्वारा बैंड का प्रदर्शन किया गया। उप-पुलिस अधीक्षक आशीष चौधरी परेड का नेतृत्व किया। उपायुक्त मुकुल कुमार का कहना है कि इस बार सोशल डिस्टेंस व मास्क  का विशेष ध्यान रखा जाएगा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे, क्योंकि स्कूल में छुट्टियां रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static