स्कूल ड्रेस खरीदने जा रहे छात्र को वाहन ने कुचला, दो दिन बाद हुई पहचान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 09:10 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): पुलिस चौकी सेक्टर-93 क्षेत्र में रविवार की दोपहर को साइकिल पर सवार होकर स्कूल की ड्रेस व अन्य सामान लेने के लिए घर से निकले छात्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। चार बहनों के इकलौते भाई की सडक़ हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा दिया और सेक्टर-10 थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

जानकारी अनुसार बिहार के सिवान निवासी मनीष (14) परिवार के साथ पातली गांव के पास कॉलोनी में रहता था। उसके पिता सुरेंद्र शाह वैल्डिंग का काम करता है। मनीष रविवार की दोपहर करीब 1.30 बजे लेने के लिए साइकिल लेकर घर से निकला था। वह वजीरपुर में स्कूल ड्रेस व अन्य सामान लेने गया, लेकिन रविवार देर शाम तक मनीष घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। सोमवार को परिजन छात्र मनीष की तलाश कर रहे थे तो उन्हे पता चला कि साइकिल सवार एक बच्चा अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। मनीष के परिजनों ने जब पुलिस चौकी में संपर्क किया तो उन्हे अपने बच्चे की मौत के बारे में पता चला। परिजनों ने मोर्चरी में पहुंचकर मनीष की पहचान की। मनीष चार बहनों का इकलौता भाई था।
 

जांच अधिकारी एएसआई राजेश ने बताया कि मंगलवार को मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है। शिकायत के आधार पर छात्र को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 281,106 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर छात्र को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static