गणतंत्र दिवस पर पुलिस मुस्तैद, 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 04:03 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रही है। शहर की सुरक्षा के लिए जहां 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं, इस बार गुड़गांव में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होना है। यहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। ऐसे में पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हुए हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि गुरुग्राम में 5 स्थानों ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-38, शहीद एवं स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्टेडियम नखडौला, नई अनाज मंडी हेली मंडी पटौदी, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुशांत लोक सेक्टर-43 व ताऊ देवीलाल स्टेडियम सोहना में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों के आयोजित स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन के द्वारा वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है।
कानून व्यवस्था व सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 11 स्थाई नाके तथा 41 अतिरिक्त विशेष नाके लगाए गए हैं। इन 11 स्थाई नाकों पर कुल 55 पुलिस कर्मचारी तथा 41 अतिरिक्त विशेष नाकों पर कुल 277 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इनके अतिरिक्त यातायात पुलिस के द्वारा भी कुल 41 नाके लगाए गए हैं। गणतंत्र दिवस के इस आयोजन के दौरान थाना, पुलिस चौकी, अपराध शाखा, इंटेलिजेंस ब्रांच के पुलिस कर्मचारी भी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। गुरुग्राम जिले में विभिन्न स्थानों पर गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में गुड़गांव पुलिस की कुल 3 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी।
इस दौरान गुरुग्राम पुलिस की राइडर्स, PCR व इंटेलिजेंस टीमें सुरक्षा में तैनात रहेंगी। पुलिस की थाना की टीमें, अपराध शाखा की टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करेगी तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कायम रखेगी। गणतंत्र दिवस पर होने वाले आयोजन स्थलों पर व उनके आसपास गुड़गांव पुलिस द्वारा विशेष पुलिस सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। समारोह स्थलों में अंदर जाने के लिए थ्री लेयर चेकिंग सुरक्षा सहित गुड़गांव पुलिस सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात रहेगी। इसके अतिरिक्त यातायात को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रहेगी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात के सुगम संचालन व सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए रूट डायवर्जन भी किए जा सकते हैं।
इस दौरान आयोजन स्थलों पर ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी। अवैध रूप से उड़ने वाले बैलून, ड्रोन पर निगरानी रखने के लिए के लिए एंट्री ड्रोन टीम तैनात की गई है जो इस तरह से अवैध रूप से उड़ने वाले ड्रोन पर लगातार निगरानी रखेगी तथा उन पर कार्यवाही करेगी। गणतंत्र दिवस पर सोहना में होने वाले कार्यक्रम के समारोह स्थल की सुरक्षा की दृष्टि से आज ड्रोन द्वारा निगरानी करने के उद्देश्य से वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई गई।