ओलंपिक विजेता सरबजोत सिंह को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू अर्जुन अवार्ड से करेंगी सम्मानित, गांव में जश्न का माहौल
punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 10:00 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) :ओलंपिक के शूटिंग में कांस्य पदक विजेता सरबजोत सिंह को सरकार करेगी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित, 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कांस्य पदक से करेगी अलंकृत, कांस्य पदक की घोषणा होते ही परिवार व गांववासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
अंबाला के गांव धीन में उस समय खुशी की लहर फैल गई जब उन्हें पता चला कि उनके गांव के वह जाने माने शूटर सर्बजोत सिंह को सरकार अर्जुन अवार्ड से नवाजेगी। सरबजोत सिंह के घर बधाइयां देने वालों का ताता लगा हुआ था। सरबजोत सिंह सहित 32 खिलाड़ियों को सरकार भिन्न अवार्ड से सम्मानित करेगी।
सरबजोत सिंह के पिता जितेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें अंदाजा था कि सरकार उन्हें किसी न किसी पदक से नवाजेगी लेकिन आज फोन पर मिली सूचना के बाद यह बात पक्की हो गई। अब ओलंपिक में शूटिंग में कांस्य पदक जीतने वाले उनके बेटे सरबजोत सिंह को भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित करेगीं। उन्होंने बताया कि हम तो सरबजोत सिंह के माता-पिता हैं हमें तो खुशी है। लेकिन जब लोगों को पता चला है तो सब उनके घर आकर उनका मुंह मीठा कराते हुए बधाई दे रहे हैं।