मंदिर में सो रहे पुजारी को गलियों में घसीटने के बाद बदमाशों ने कूड़े में फेंका, वारदात CCTV में कैद
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 01:08 PM (IST)
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : कस्बा बौंद कलां के चंद्रदास धाम मंदिर में सो रहे पुजारी पर देर रात बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया। हमलावरों ने पुजारी को घसीटते हुए गलियों में घुमाया और कूड़े में फेंक दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। बीच-बचाव के लिए आए हमलावरों ने बाबा चांदुदास कमेटी के प्रधान के साथ भी गली-गलौच की और दोनों को मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बौंद कलां थाना पुलिस ने तीन नामजद युवकों सहित चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि कस्बा बौंद कलां के चंद्रदास धाम में मंदिर कमेटी द्वारा शिवकुमार नाथ उर्फ कुकू महाराज को पुजारी रखा हुआ है। देर रात वह मंदिर में सो रहा था, इसी दौरान गांव के ही निवासी कुछ युवक मंदिर में पहुंचे और उस पर लाठियों से हमला कर दिया। हमलावरों ने पुजारी को मंदिर से घसीटते हुए गलियों में घुमाया और कूड़े में फेंक दिया। इसी दौरान बाबा चांदुदास मंदिर के कमेटी प्रधान गली में पहुंचा तो उसे भी गालियां देते हुए दोनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। हमले में घायल पुजारी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुजारी को घसीटते हुए की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव बौंद कलां निवासी जगजीत उर्फ जग्गी, अमित उर्फ भिंडी, संदीप भांजा सहित एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)