गुंडागर्दी: युवकों ने रोकी कैब... फिर ड्राइवर और सवारी पर किया हमला...CCTV कैमरे में कैद घटना

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 12:31 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेन्दर): यमुनानगर में एक कैब ड्राइवर और उसकी सवारी पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। दिल्ली से लौटते वक्त आधा दर्जन युवकों ने सावनपुरी इलाके में कैब को रोककर हमला किया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपियों की गुंडागर्दी साफ देखी जा सकती है। हमलावरों ने न सिर्फ गाड़ी के शीशे तोड़े बल्कि ड्राइवर और सवारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

 
पुलिस के अनुसार, कैब चालक श्रवण कुमार दिल्ली एयरपोर्ट से एक सवारी को लेकर यमुनानगर आ रहा था। जैसे ही गाड़ी सावनपुरी इलाके में पहुंची, पीछे से आ रही एक गाड़ी ने हॉर्न दिया। पास देने के बावजूद युवकों ने कैब रोककर ईंटों और डंडों से हमला कर दिया। जबकि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करके जाँच  शुरू कर दी है और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में लग गई ।प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि उनका बेटा कैब से यमुनानगर लौट रहा था और उसने घर पहुंचने की सूचना दी थी। लेकिन कुछ ही देर बाद फोन आया कि उस पर हमला हुआ है।

PunjabKesari

जब वे मौके पर पहुंचे तो ड्राइवर के सिर और बेटे के हाथ से खून बह रहा था। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को शिकायत दी, प्रदीप अग्रवाल ने आरोप लगाया कि यह हमला सिर्फ रोडरेज नहीं, बल्कि उनके बेटे के अपहरण और फिरौती की साजिश का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने पुलिस से अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।


कैब ड्राइवर ने बताया कि आरोपियों ने काफी दूर तक कैब का पीछा किया और सुनसान इलाके में हमला किया। अगर समय रहते ड्राइवर ने गाड़ी नहीं भगाई होती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन जब वह शहर के बीच पहुंचे तो आरोपियों ने उसको दबोच लियाऔर उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए हालांकि हमले में ड्राइवर के सिर पर चोट लगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है। जांच अधिकारी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static