Haryana Top10 : प्रधानमंत्री ने किया अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ, CM मनोहर लाल ने राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में लिया भाग, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 05:44 AM (IST)

डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रदेश के 15 रेलवे स्टेशनों को योजना में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों के वर्चुअली शिलान्यास के अवसर पर राष्ट्रीय स्तरीय समारोह के दौरान चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
नूंह हिंसा तो थम गई है लेकिन कहीं-कहीं उसकी चिंगारी अभी भी धधक रही है। हिंसा को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है तो वहीं इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। पानीपत में कुछ शरारती तत्वों ने एक बार फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है।
हिंसा के दौरान बजरंग दल के नेता प्रदीप प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता जावेद अहमद समेत 150 लोगों पर हत्या की FIR दर्ज की है। यह केस गुरुग्राम के सोहना में दर्ज कराया गया है। हालांकि जावेद का कहना है कि ये केस गलत है, वे उस दिन इलाके में थे ही नहीं।
भाईचारा खराब करने वालों को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जवाब, बोले - जय हरियाणा, जय मेवात
रविवार को हिसार में इनसो के 21वें स्थापना दिवस पर आयोजित छात्र हुंकार रैली का आयोजन किया गया। हिसार की अनाज मंडी के विशाल प्रांगण में आयोजित हुंकार रैली में हजारों की संख्या में युवा पहुंचे और इनसो-जेजेपी के नेताओं ने उन्हें सक्रिय राजनीति पर सुझाव दिए।
नूंह हिंसा में सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद लगातार हो रही आगजनी और तनाव पूर्ण माहौल के चलते इस हिंसा को भड़काने में सोशल मीडिया का भी महत्वपूर्ण हाथ रहा ,जिसका पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने की बात कही है।
हिसार: शिव मंदिर में कुएं की सफाई करने उतरे 2 लोग, दम घुटने से गई जान
हिसार के सिसाय बोलान गांव के मंदिर में कुएं की सफाई करने उतरे दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम जयवीर और सुनील है।घटना के बाद से पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नूंह जिले में हिंसा को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जननायक जनता पार्टी (जजपा) सरकार की आलोचना करते हुए उस पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी में नाकाम रहने का आरोप लगाया।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि नूंह जिले में धार्मिक शोभायात्रा के मद्देनजर तनाव पैदा होने की आशंका के बारे में उनके पास कोई खुफिया जानकारी नहीं थी। 31 जुलाई को इस शोभायात्रा पर हमला हुआ था।
भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने नूंह हिंसा को लेकर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे। आज गोहाना पहुंचे गुरनाम सिंह चढूनी ने नूंह में हुई हिंसा को निंदनीय बताते करते हुए कहा कि जिस प्रकार से नूंह हिंसा हुई उसकी निंदा करते हैं।
सिरसा में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को पानी के डिग्गी में डाला
शहर के सुखचैन गांव से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहां पति ने अपनी पत्नी को जहर देकर मारा डाला और शव को पानी के डिग्गी में डाल दिया। वहीं परिजनों ने पुलिस को सूचना को सूचना दी।
दिल्ली-सिरसा हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराकर गड्ढे में जा गिरी पिकअप, 9 लोग घायल
दिल्ली-सिरसा हाईवे पर मुढाल के पास पिकअप का टायर फटने से सड़क हादसा हो गया। जिसमें 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 6 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल है। वहीं स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)