बहादुरगढ़ मेट्रो के उद्घाटन के लिए आ सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 07:51 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): गुरुग्राम, फरीदाबाद के बाद अब बहादुरगढ़ के रास्ते मैट्रो हरियाणा में प्रवेश के लिए तैयार है। मैट्रो के संचालन के लिए सभी आवश्यक क्लीयरैंस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बहादुरगढ़ मैट्रो के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की संभावना जताई जा रही है।   

प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर स्थित बहादुरगढ़ से दिल्ली में जाने के लिए आमजन को जल्द ही मैट्रो का सफर उपलब्ध होने जा रहा है। मुंडका से सिटी पार्क बहादुरगढ़ तक 11.82 किलोमीटर के टुकड़े पर मैट्रो लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 2028.96 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस रूट पर भारत सरकार और दिल्ली मैट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 1241 करोड़ रुपए तथा हरियाणा सरकार द्वारा 787.96 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की गई है। 

इस रूट के सभी ट्रायल तथा सुरक्षा संबंधी जांच पूरी होने के बाद डी.एम.आर.सी. द्वारा क्लीयरैंस दी जा चुकी है। अब जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मुंडका से सिटी पार्क बहादुरगढ़ रूट का लोकार्पण करवाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static