जेल में बंद कैदी ने गुप्तांग में छुपाई नशीली वस्तुए, तलाशी दौरान की गई काबू
punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 02:44 PM (IST)
सोहना (सतीश): सोहना के भौंडसी में बनी जिला मॉडर्न जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। जेल का अबकी बार सुर्खियों में आने का कारण जेल में बंद एक लूट के आरोपी के पास चरस व हेरोइन मिलना है। सोहना क्राइम टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली थी कि भोंडसी जेल में लूट के मामले में बंद आरोपी सोमबीर आज अदालत में पेशी के लिए खरखोदा सोनीपत पुलिस गारद के साथ गया था जिसने अपने गुप्तांग में चरस व हेरोइन छिपा रखी थी
क्राइम टीम ने भौंडसी जेल पहुंच कर पुलिस आरोपी की सुरक्षा में लगी पुलिस गारद को आरोपी के पास नशीली वस्तुए छिपाए जाने की बात कही जिस पर पुलिस गारद द्वारा आरोपी की तलाशी ली गई जिसके पास 29 ग्राम चरस व 12 ग्राम हेरोइन निकली जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।