हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी अस्पताल से फरार, एसीपी ने कहा सुरक्षा कर्मियों पर होगी कार्रवाई
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 03:31 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी) : शहर के बादशाह खान अस्पताल से हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी फरार हो गया है। फरीदाबाद की नीमका जेल में हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी को इस महीने की 7 तारीख को पेट में दर्द की शिकायत पर बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इसका कैदी वार्ड में इलाज चल रहा था। कैदी की निगरानी के लिए 5 सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए थे, लेकिन मंगलवार की सुबह कैदी मौका देखकर फरार हो गया।
हैरानी की बात तो यह है कि इस कैदी की पैरों में भी दिक्कत थी, जिसके चलते वह वैशाखी का सहारा लेकर चलता था। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस वालों की आंख में धूल झोंक कर अस्पताल से फरार हो गया। फिलहाल अस्पताल के आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
वहीं एसीपी क्राइम अमन यादव की माने तो सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपी मूल रूप से फरीदाबाद के एक गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जो हत्या के मामले में फरीदाबाद की नीमका जेल में विचाराधीन था। लेकिन इस घटना से एक बात तो साफ है कि पुलिस की नाक के नीचे से आरोपी फरार हो जाते हैं, तो कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठना लाजमी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)