रेलवे पुल के पास अनियंत्रित होकर पलटी बस, 5 घायल

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 10:40 AM (IST)

बरवाला (पंकेस) : हिसार मार्ग पर हिसार से टोहाना की ओर जा रही एक निजी बस रेलवे पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस में सवार 5 यात्री घायल हो गए। इन घायल यात्रियों को उपचार हेतु हिसार नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया है। 

बताया जा रहा है कि इन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सूचना पाते ही बरवाला पुलिस मौके पर पहुंची और बस को सीधा करवाकर बाधित हुए मार्ग को खुलवाया और कार्रवाई आरम्भ कर दी। मौके पर पहुंचे हैड कांस्टेबल सत्यनारायण ने बताया कि निजी बस हिसार से टोहाना जा रही थी तो बीच रास्ते बरवाला शहर के रेलवे पुल के पास डिवाइडर के आ जाने से बस अनियंत्रित हो गई और बस पलट गई। इस बस के पलटने से मार्ग भी बाधित हो गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static