कैथल में तैयार किए जाएंगे प्राइवेट गोताखोर, निशुल्क देंगे सेवाएं

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 01:02 PM (IST)

कैथल: अब जिले में गोताखोरों की कमी नहीं खलेगी। जिला प्रशासन के लंबे इंतजार के बाद जब जिले को गोताखोर मुहैया नहीं हो पाए तो अब सामाजिक संस्था जीवन रक्षक दल ने प्राइवेट गोताखोर तैयार करने का अभियान चलाया है। कुरुक्षेत्र में एक संस्था के पास प्राइवेट गोताखोर हैं तो इसी तर्ज पर कैथल की सामाजिक संस्था ने गोताखोरों के लिए अभियान शुरू कर दिया है। संस्था द्वारा दो युवकों की भी तलाश कर ली है जो पानी में लंबे समय तक रहने में पारंगत हैं।ऑ

 संस्था के प्रधान राजू डोहर का कहना है कि संस्था ऐसे कम से कम छह गोताखोर तैयार करेगी जो किसी भी आपात स्थिति में काम आ सकें। संस्था के पास अभी तक दो युवाओं का नाम सामने आया है। गौरतलब है कि जिले में प्रतिवर्ष नदी या तालाब में डूबने से कई व्यक्तियों की मौत हो जाती है। हाल ही में कैथल में एक 16 वर्षीय युवक की गणेश प्रतिमा विसर्जन के समय नदी में डूबने से मौत हो गई थी। ऐसे में उक्त युवक का शव नदी में तलाशने के लिए गोताखोरों की जरूरत पड़ी थी। जिले में गोताखोर न होने के कारण परिजनों को मजबूरन कुरुक्षेत्र से गोताखोर बुलाने पड़े थे। यही नहीं गोताखोरों को हजारों रुपये भी देने पड़े थे।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static