निजी स्कूल बस ने स्कूटी सवार सरकारी स्कूल की अध्यापिका को मारी टक्कर,मौके पर हुई मौत

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 03:12 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले में एक सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई। शिक्षिका स्कूटी पर दूसरे गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाने जा रही थी। रास्ते में एक निजी स्कूल की बस ने स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मौके से आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा करवाकर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान मोनिका (32) के रूप में हुई है। वह कुटानी गांव में रहती थी। जो की पीजीटी मैथ की टीचर थी। उसकी ड्यूटी फिलहाल नारायणा गांव में थी। रोजाना की तरह वह शुक्रवार सुबह भी अपनी स्कूटी पर सवार होकर गांव से स्कूल जा रही थी।

सुबह करीब साढ़े 8 बजे रास्ते में जब वह बुड़शाम और मढ़ाना गांव के पास से गुजर रही। जब वह नहर की पटरी पर पहुंची, तो वहां सामने से एक तेज रफ्तार निजी स्कूल की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका के मुंह पर गंभीर चोटें लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह दो बेटियों की मां थी।

वहीं डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मृतका अध्यापिका के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static