School Closed: हरियाणा में आज बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल, जानें वजह?

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 09:14 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा के निजी स्कूल आज बंद रहेंगे। आज कोई भी निजी स्कूल संचालक अपने स्कूल को खोलेगा तो उसकी रिपोर्ट हरियाणा समस्त प्राइवेट स्कूल संघ द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा सभी निजी स्कूल संचालकों की मांगों को लेकर सभी उपायुक्तों व अतिरिक्त उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि किसी भी स्कूल पर आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होती है और उस स्कूल ने आज के दिन स्कूल खोला होगा, तो संघ उस स्कूल के प्राचार्य को किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान नहीं करेगा।

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने यह जानकारी सोमवार को शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान दी थी। इस अवसर पर उन्होंने बास स्थित करतार सिंह मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य जगबीर पानू की हत्या पर शोक व्यक्त किया था। उन्होंने मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की थी। उन्होंने प्राचार्य जगबीर पानू को बलिदानी का दर्जा देने की भी मांग की थी। उन्होंने इस घटना के कारण प्रदेश के निजी स्कूल संचालकों और अध्यापकों में सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता से सरकार को अवगत कराया। सत्यवान कुंडू ने स्कूल के बाहर पीसीआर गश्त लगाने, शिक्षक सुरक्षा कानून पास कराने और स्कूल संचालकों व डायरेक्टर्स को गन लाइसेंस देने की भी मांग की।

6 दिन पहले की थी हत्या

बता दें कि 10 जुलाई को चार छात्रों ने बातचीत के बहाने प्राचार्य जगबीर पानू को बुलाकर उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static