सिविल अस्पताल में बनेगा प्राईवेट वार्ड, 6 बैड का होगा कैंसर केयर यूनिट- हेल्थ निदेशक डॉ ब्रह्मदीप सिंधू

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 08:58 PM (IST)

गुडगांव,(ब्यूरो): जल्द ही निजी अस्पतालों की तरह सिविल अस्पताल में भी प्राईवेट वार्ड होगा इसके निर्देश जारी किए जा चुके है। सोमवार को स्वास्थ्य निदेशक डा ब्रह्मदीप सिंधू ने सिविल अस्पताल का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होने अस्पताल में दी जा रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर इसमें किसी भी तरह की कोताही नही बरतने के सख्त निर्देश दिए।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

ज्ञात हो पुराने सिविल अस्पताल में प्राईवेट वार्ड होता था। लेकिन सेक्टर-10 में शिफ्ट होने के बाद वार्ड जगह के अभाव में बंद कर दिया गया। सोमवार को अस्पताल का दौरान करने पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक ने अस्पताल में एक प्राइवेट वार्ड भी बनाने के निर्देश दिए। कई बार वीआईपी व अस्पताल स्टाफ को प्रावईवेट वार्ड की जरूरत होती है। ऐसे में इसकी अवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी।

 

अधिकारियों ने बताया प्राइवेट वार्ड निजी अस्पताल की तरह इतना महंगा नही होगा बल्कि सरकार द्वारा इसे रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन नई इमारत में कैसर मरीजों के लिए 6 बेड का कैंसर केयर यूनिट बनाने के निर्देश भी दिए। बता दें कि पुराने अस्पताल के थर्ड फ्लोर पर 12 बिस्तरों का पर्याप्त कैंसर यूनिट स्थापित किया गया था। जहां मरीजों की ओपीडी के साथ मरीजों की सर्जरी भी की जाती थी। बताया जाता है कि रोहतक के बाद गुडगांव का कैंसर वार्ड सबसे बडा वार्ड होता था। अस्पताल दौरे के दौरान सीएमओ डा अल्का सिंह, पीएमओ डा लोकबीर, डीएमएस डा नीरज यादव, मैनेजर डा मनीष राठी सहित अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static