करनाल में नहीं थम रहा गोवंश की मौत का सिलसिला, अब 11 ने तोड़ा दम, बिना पोस्टमार्टम दफनाने की कोशिश

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 05:08 PM (IST)

करनाल : सीएम सिटी की गौशालाओं में गायों के मरने का सिलसिला नहीं थम रहा है। फूसगढ़ की गौशाला में 45 से अधिक गायों की मौत होने के बाद नंदीशाला में भी 11 गोवंश की अचानक मौत से हड़कंप मच गया। यह गौशाला भी नगर निगम के अंतर्गत ही आती है। यही नहीं नगर निगम के कर्मचारी बिना पोस्टमार्टम के ही मृत गौवंश को नंदीशाला के अंदर दफना रहे थे। गोवंश को दफनाने के लिए मौके पर जेसीबी भी बुलाई गई थी। सूचना मिलने पर इलाके के पार्षद पहुंचे और पुलिस को भी गौशाला में बुलाया गया। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि गोवंश की मौत कैसे हुई है।

 

 

मृत गौवंश को दफनाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे निगम कर्मचारी

इलाके के पार्षद और मीडिया के दबाव के बाद गौवंश को दफनाने का काम बंद किया गया। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस के आने के बाद नगर निगम के कर्मचारियों  ने कहा कि मृत गौवंश का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इस मामले के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक साथ 11 गौवंश की मौत कैसे हुई। क्या इनकी मौत जहर के कारण हुई है या फिर भूख के कारण मवेशियों ने दम तोड़ दिया है। वहीं गौशाला और उसकी हालत देखकर यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि शायद गौवंश ठंड और बुरे रख रखाव के कारण मरे हों। इस बीच नगर निगम कर्मचारियों द्वारा बिना पोस्टमार्टम करवाए गौवंश को दबाने की कोशिश करने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर करने से कौन सा सच दफनाने की कोशिश की जा रही थी।

 

 

करनाल में गुड़ में सल्फास देकर की गई थी 45 गायों की हत्या

फूसगढ़ स्थित अन्य गौशाला में  बीते दिनों हुई 45 गायों को मौत के मामले में भी पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बीते दिन पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि गायों की मौत कोई हादसा नहीं था, बल्कि एक सोची समझी साजिश के तहत गायों की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने आधी रात गौशाला में घुसकर गुड़ में सल्फास मिलाकर गायों को खिला दिया था। सुबह 45 गाय मृत अवस्था में पाई गई थी। पुलिस ने इस मामले में मृत गायों की खाल व हड्डियां बेचने वाले ठेकेदार की मिलीभगत होने का खुलासा किया है। वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने वाला मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

दर्दनाक हादसा: करनाल में गाड़ी पर गिरा पेड़, हादसे में देवरानी-जेठानी की मौत

INLD-BSP गठबंधन ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट, सुनैना को फतेहाबाद, डबवाली से आदित्य चौटाला को टिकट

जेल में बंदी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल लाते समय तोड़ा दम... परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

Robbery: महिला को काले जादू का डर दिखाकर 11 तोले जेवरात व 5 लाख रुपए की ठगी

Sonipat Crime: सोनीपत में बढ़ता जा रहा हत्याओं का सिलसिला, युवक को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग लड़की लापता, मां को अपहरण का संदेह

पोस्टमार्टम के दौरान फूड इंस्पेक्टर के बेटे की हत्या का हुआ खुलासा, इकलौता बेटा था मृतक आर्यन

करनाल में रोडवेज बस ने युवक को कुचला, रोड क्रॉस करते वक्त हुआ हादसा...2 साल के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया

सुबह-सुबह हरियाण के करनाल पहुंचे राहुल गांधी, अमेरिका में हुए हादसे में घायल युवक के परिवार से मिले (PICS)

Haryana: जींद में नाबालिग को वधू बनने से बचाया, बिना दुल्हन लौटी बरात