राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित हुईं प्रो. आरती गौड़

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 11:38 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा रविवार को हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर मीनाक्षी राज, अतिरिक्त निदेशक उच्चतर शिक्षा हरियाणा व   क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना मनोज कुमार शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा से पूर्व कार्यक्रम समन्वयक प्रो.डा.आरती गौड़ ने भी विशेष रूप से हिस्सा लिया । प्रो. डा. आरती गौड़ को उनके 3 वर्ष के कार्यक्रम समन्वयक के श्रेष्ठ कार्यकाल में 2100 से अधिक समाज उत्थान, जागरूकता, सामाजिक प्रगतिशीलता हेतु कार्यक्रमों के आयोजन और अपने कार्यकाल के दौरान 3820 से अधिक पौधारोपण, 750 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाने व अनेकों सामाजिक व मानवतावादी कार्यों हेतु कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद मोहन शरण द्वारा हरियाणा राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रो. आरती गौड़ सिरसा के चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।

गौरतलब है कि पूर्व कार्यक्रम समन्वयक प्रो.आरती गौड़ एक युवा ऊर्जावान सामाजिक कार्यकर्ता हैं व चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम समन्वयक के सेवाकाल में उन्होंने महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत मिशन, नशामुक्ति पर जागरूकता, पर्यावरण, जल संरक्षण, लिंग संवेदीकरण, पौधारोपण जागरूकता और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी विशिष्ट स्वैच्छिक सेवा योगदान प्रदान की है। कार्यक्रम समन्वयक के कार्यकाल के दौरान अनेकों क्षेत्रों में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया व कई कीर्तिमान स्थापित किए। इससे पहले प्रो. आरती गौड़ को एन.एस.एस कार्यक्रम समन्वयक की अपनी खास सेवाओं व अतुलनीय सामाजिक योगदान हेतु 2022 में विश्वविद्यालय श्रेष्ठ पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

    (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

     (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static