चौ.देवीलाल विश्वविद्यालय के प्रो.आरती गौड़ और डा. रोहताश को मिला विज्ञान अनुसंधान परिषद का प्रोजेक्ट
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 09:52 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की अध्यक्ष प्रो. आरती गौड़ और अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रो. डा. रोहताश को नई दिल्ली की भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा 10 लाख रुपए का प्रोजेक्ट मिला है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर मलिक ने दोनों प्राध्यापकों को बधाई संप्रेषित करते हुए कहा कि सामाजिक शोध का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विकासकारी योजनाओं का विश्लेषण एवं मूल्यांकन करना होता है। किसी भी विश्वविद्यालय की पहचान शोध गतिविधियों से होती है। इस दौरान प्रो. आरती गौड़ तथा डा. रोहताश ने कुलपति को बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत वे बतौर प्रोजेक्ट डायरेक्टर परफॉर्मेंस एनालिसिस ऑफ बेनिफिशियरी यूनिट्स अंडर स्टैंड अप इंडिया स्कीम इन दिल्ली एंड हरियाणा विषय पर आगामी 6 माह के लिए अध्ययन करेंगे।
उन्होंने बताया कि यह एक संयुक्त प्रोजेक्ट है, जिसमें गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय हिसार के प्रो. नरेंद्र कुमार बिश्नोई सहित स्टडीज रुकमणी देवी इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, नई दिल्ली के डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट की एसोसिएट प्रो. डा. रूही मित्तल, प्रो. ऑफ एमिनेंस डा. सी.पी. गुप्ता तथा डा. आकांक्षा उपाध्याय भी इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए कार्य करेंगे और इस प्रोजेक्ट को आगामी छह माह में पूरा करेंगे। यह प्रोजेक्ट भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है। इस प्रोजेक्ट के तहत भारत सरकार की स्टैंड अप इंडिया स्कीम का अध्ययन किया जाएगा। इस स्कीम के तहत एस.सी., एस.टी. तथा महिला उद्यमियों को जो वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है उसके विभिन्न आर्थिक, सामाजिक व अन्य पहलुओं पर विस्तारपूर्वक अध्ययन किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)