स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम असंध में, ज्ञान चंद गुप्ता ने फहराया झंडा
punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 11:59 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले में आज स्वतंत्रता दिवस पर अलग-अलग जगहों पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जबकि जिला स्तरीय कार्यक्रम असंध की अनाज मंडी में भव्य तरीके से मनाया जाएगा। समारोह में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने ध्वज फहराया।
डीसी अनीश यादव ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा समारोह की गरिमा को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं तथा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)