हरियाणा के सूचना जन सम्पर्क एंव भाषा विभाग के तीन अधिकारियों को मिला प्रमोशन, उप निदेशक से संयुक्त निदेशक बनाए गए
punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 06:38 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरनी) : हरियाणा के सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तीन अधिकारियों को प्रमोट किया गया है। इन प्रमोट किए गए अधिकारियों में राजसिंह कादियान, उर्वशी रंगारा और नीरज कुमार का नाम शामिल है।
इन सभी अधिकारियों को संयुक्त निदेशक पद पर प्रमोट किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले ये तीनों अधिकारी उप निदेशक के पद पर कार्यरत थे। हरियाणा के सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जारी आदेश में तत्काल प्रभाव से तीनों अधिकारियों पर प्रमोट किया गया है।
आदेश जारी होने के बाद से इन अधिकारियों का वेतनमान एफपीएल-12 के तहत देय होगा। बता दें कि संयुक्त निदेशक नीरज भल्ला के सेवानिवृत्त होने बाद यह पद खाली होगा। जिसके बाद उनकी जगह नीरज कुमार लेंगे। आदेश में कहा गया है कि निहित प्रावधानों के तहत तीनों अधिकारी एक वर्ष तक प्रोबेशन पर रहेंगे।
इनके अलावा , 6 अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पदोन्नत किया गया है। इनमें सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आत्मा राम , संजय कुमार , कृष्ण कुमार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, सहायक फ़ोटो एवं सिनेमा ऑफिसर गोपाल सिंह को फ़ोटो एवं सिनेमा ऑफिसर , सीनियर इवेलुएटर सतेंद्र बांगड़ को प्रोजेक्ट ऑफिसर तथा पीए बलजिंदर कौर को प्राइवेट सेक्रेटरी के पद पर पदोन्नत किया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)