बहादुरगढ़ में प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों पर गिरी गाज, बकाया टैक्स न चुकाने पर 11 संपत्तियां सील, एसडीएम ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 02:46 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : बहादुरगढ़ नगर परिषद ने प्रॉपर्टी टैक्स और डेवलपमेंट चार्ज नहीं जमा कराने वाले डिफॉल्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। नगर परिषद की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में 11 दुकानों और भवनों को सील कर दिया। यह सीलिंग कार्रवाई एसडीएम अभिनव सिवाच की मौजूदगी में की गई। नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार संबंधित दुकान और भवन मालिकों को कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स और डेवलपमेंट चार्ज जमा नहीं कराया।

कार्रवाई के दौरान नगर परिषद सीमा में बिना नक्शा पास कराए बनाए गए भवनों पर भी शिकंजा कसा गया। पटेल नगर, उद्योग नगर, छोटूराम नगर और श्याम जी कॉम्प्लेक्स सहित विभिन्न क्षेत्रों में सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस मौके पर एसडीएम अभिनव सिवाच ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स और डेवलपमेंट चार्ज जमा नहीं कराया है, वे जल्द से जल्द बकाया राशि का भुगतान करें, अन्यथा आगे भी सीलिंग अभियान जारी रहेगा।

 निर्माण कार्य से पहले नगर परिषद से नक्शा पास जरुर करवाएं : एसडीएम

PunjabKesari

एसडीएम अभिनव सिवाच ने शहरवासियों से अपील की है कि घर या कोई भी निर्माण कार्य करने से पहले नगर परिषद से नक्शा अवश्य पास करवाएं, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static