फरीदाबाद में कोरोना वायरस के 13 नए मामले

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 11:37 PM (IST)

फरीदाबाद, 20 मई (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में बुधवार को कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आए।

उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डॉ. रामभगत ने बताया कि चार मामले शहर की पर्वतीया कालोनी में मिले हैं जहां कुछ दिन पहले एक गर्भवती महिला संक्रमित मिली थी। उसके संपर्क में आए उसके पति, ससुर, देवर और ननद की जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई।

रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 8309 यात्रियों को निगरानी में लिया जा चुका है, जिनमें से 2131 लोगों की निगरानी में रखने की 28 दिन की अवधि पूरी हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ अन्य संबंधित बीमारियों की वजह से अब तक छह मरीजों की मौत हो चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static