फरीदाबाद में कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 11:18 PM (IST)

फरीदाबाद, 26 नवंबर (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले चौबीस घण्टों के दौरान रिकॉर्ड छह लोगों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। मरने वालों में चार महिलाएं तथा दो पुरुष शामिल हैं। जिले में महामारी की वजह से अब तक 321 लोगों की मौत हो चुकी है।

दीपावली के बाद से फरीदाबाद में प्रतिदिन मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक दिन में छह लोगों की मौत हुई है। पिछले आठ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण से जिले में 42 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, आज जिले में संक्रमण के 457 मामले सामने आए। हालांकि राहत की बात यह रही कि 557 मरीजों ने आज कोरोना वायरस पर विजय हासिल की।
उप सिविल सर्जन डॉ. रामभगत के अनुसार महामारी से पिछले चौबीस घण्टों में छह लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जिले में आज संक्रमण के 457 मामले नए सामने आए जिससे यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या 38,917 हो गई है। जिले में अब तक 33,989 मरीज ठीक हो चुके हैं। 489 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन हैं और 4,118 गृह पृथक-वास में हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static