युवक को जलाने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 12:17 AM (IST)

जींद, 19 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टीकरी बॉर्डर के निकट कसार गांव में किसान आंदोलन के दौरान एक युवक पर जातिगत टिप्पणी करके उसे जिंदा जलाने के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट मनदीप कुमार को सौंपा,जिसमें पार्टी जिलाध्यक्ष प्रिंस मुदगिल, महिला जिलाध्यक्ष कविता शर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों ने कहा,‘‘ देश और प्रदेश में जारी किसान आंदोलन लगातार हिंसक होता जा रहा है। जो ना केवल देश के अन्नदाता बल्कि पूरे देश को शर्मसार कर रहा है। बंगाल की एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का घाव अभी भरा नहीं था कि ऐसी ही एक घटना वीरवार की रात टीकरी बॉर्डर के निकट कसार गांव में हुई है। यहां किसान आंदोलन में शामिल शरारती तत्वों ने मुकेश मुदगिल नामक युवक को जिंदा जला दिया।’’
ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static