अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 07:57 PM (IST)

जींद, 29 जुलाई (भाषा) नरवाना इलाके में अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के परिजन की शिकायतों पर अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

महम के वार्ड नंबर दो निवासी अजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन ममता किसी काम से रिश्तेदारी में नरवाना चमेला कालोनी गई हुई थी। जब वह जानकार अनिल के साथ बाइक से हिसार रोड की तरफ जा रही थी उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नरवाना पुलिस ने अजीत की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एक अन्य घटना में गांव डूमरखा कलां निवासी महिपाल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बीती देर शाम उसका भाई हरपाल खेत से घर वापस लौट रहा था। सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसके भाई की मौत हो गई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने महिपाल की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static