फर्जी ट्रांसपोर्टर व व्यापारी बनकर धोखाधडी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 09:16 PM (IST)

जींद, 24 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने फर्जी ट्रांसपोर्टर और व्यापारी बनकर एक कंपनी के साथ लाखों रुपये की धोखाधडी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक लाख 49 हजार रुपये की नगदी, 14 मोबाइल, 22 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड व एक वाईफाई डिवाइस बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि गिरोह का सरगना अखिलेश कुमार है । उन्होंने बताया कि अखिलेश समेत पकडे गए सभी आठ आरोपितों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपितों से धोखाधडी के मामलों के बारे में तथ्यों को जुटाया जाएगा।
इस बीच पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में एक आर्गेनिक फर्टीलाइजर कंपनी के साथ धोखाधडी कर लगभग साढे़ 13 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाने, फर्जी कागजातों का सहारा लेने पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गबन समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static