जींद जेल में कैदी से नशीली गोलियां तथा चरस बरामद

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 09:59 PM (IST)

जींद, 17 मई (भाषा) हरियाणा के जींद जिला कारागार में तलाशी के दौरान एक कैदी के पास से नशीली गोलियां तथा चरस बरामद हुई है। गोलियों तथा चरस को कैदी ने अंडरवियर के अंदर बीडी के पॉलिथीन में छिपा कर रखा था । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि कैदी को नशीला पदार्थ चपरासी ने उपलब्ध करवाया था। जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कैदी तथा चपरासी के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है ।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कैदी से पूछताछ की जा रही है।
जेल उपाधीक्षक संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम को कैदियों की तलाशी ली जा रही थी। उन्होंने बताया कि उसी दौरान खरकगागर गांव के रहने वाले कैदी अंकित की तलाशी ली तो उसके अंडरवियर में छिपा कर रखे गये नशे की यह खेप बरामद की गयी ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जेल उपाधीक्षक संदीप की शिकायत पर कैदी अंकित तथा चपरासी शिव कुमार के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static