अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 09:48 AM (IST)

जींद,16 जून (भाषा) हरियाणा के जींद जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।

अलेवा थाने के अधिकारी ने बताया कि श्रवण, उसकी रिश्तेदार सावित्री, शीला देवी कार में सवार होकर किसी रिश्तेदार की तेहरवीं में जा रही थी लेकिन रास्ते में गांव शामदो के निकट तेज रफ्तार ट्राला ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि घटना में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने शीला देवी को मृत घोषित कर दिया।

वहीं दूसरी घटना जिले के गोहाना रोड फ्लाइओवर की है जहां तेजरफ्तार कार ने एक साइकिल को टक्कर मार दी और साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

सिविल लाइंस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान शमशेर शाम के तौर पर हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही घटनाओं में वाहन चालक अपनी-अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए हैं और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामले दर्ज कर लिए गए हैं।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static