विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 09:48 AM (IST)

जींद, 16 जून (भाषा) देश के कुछ हिस्सों में पिछले शुक्रवार को भड़की हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई के लिए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बृहस्पतिवार को यहां तहसीलदार को सौंपा।
विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख नवीन कुमार जैन ने आरोप लगाया पिछले कुछ समय से देशभर में “इस्लामी कट्टरता” बढ़ती जा रही है और पिछले शुक्रवार को भाजपा के पूर्व पदाधिकारी नुपुर शर्मा व नवीन जिंदल के बयान को लेकर हिंसा हुई।
उन्होंने कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर इस ज्ञापन के माध्यम से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static