युवती ने सोशल मीडिया के जरिए बने दोस्त पर बलात्कर का आरोप लगाया: पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 09:10 PM (IST)

गुरुग्राम, 21 जून (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में 21 वर्षीय युवती ने एक युवक पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। युवती ने कहा कि उसकी आरोपी से डिजिटल माध्यम से दोस्ती हुई थी।
पुलिस ने मंगलवार को कहा कि युवती केंद्रीय लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा की तैयारी कर रही है।
अपनी शिकायत में उसने कहा कि उसकी फेसबुक के जरिए हिसार के एक युवक से दोस्ती हुई थी।
युवती ने कहा, “एक दिन जब हम मिले तो मेरे फेसबुक दोस्त ने मेरे साथ बलात्कार किया। जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझसे शादी करने का वादा किया। अब उसने मुझसे शादी करने से इनकार कर दिया है और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है।”
शिकायत के बाद सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सदर थाने के प्रभारी वेद प्रकाश ने बताया, “ हम मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static