रेस्त्रां प्रबंधक की हत्या कर शव नाल में फेंका

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 09:52 PM (IST)

जींद, पांच जुलाई (भाषा) हरियाणा के जींद जिले में एक व्यक्ति ने एक रेस्त्रां के प्रबंधक को राशि देने का झांसा देकर धारदार हथियार से हत्या कर दी और उसके शव तथा बाइक को रामपुरा रोड पर गंदे नाले में फेंक दिया और आत्मसमर्पण कर दिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने आज सुबह थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मरने वाले की पत्नी के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ अपहरण, हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है ।

उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान सफीदों के वार्ड नम्बर दो निवासी बलविंद्र के रूप में की गयी है ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

static