मंत्री के नाम पर स्कॉच व्हिस्की की बोतल मांगले वाले अधिकारी का तबादला

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 10:00 AM (IST)

गुरुग्राम, 18 अगस्त (भाषा) आबकारी विभाग के एक अधिकारी की एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद बतौर सजा उनका तबादला कर दिया गया है। इस ऑडियो में उन्हें एक शराब की दुकान के कर्मचारी से एक मंत्री के समारोह के लिए स्कॉच व्हिस्की की बोतलें भेजने की बात कहते सुना जा सकता है।

शराब विक्रेता ने इस ऑडियो को मुख्यमंत्री के शिकायत निवारण तंत्र को, गृह मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है। इसमें आबकारी विभाग के निरीक्षक संदीप लोहान को शराब की दुकान के कर्मचारी से कथित रूप से कहते सुना जा सकता है कि एक होटल में व्हिस्की की छह बोतलें भेजी जाएं जहां मंत्री का एक कार्यक्रम हो रहा है।

जब कर्मचारी ने वो व्हिस्की उपलब्ध नहीं होने की बात कही तो लोहान कथित तौर पर नाराज होते सुनाई देते हैं। घटना 14 अगस्त की बताई जाती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static