हरियाणा की डिजिटल लाइब्रेरी योजना केंद्रीय बजट में शामिल : चौटाला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 07:50 PM (IST)

जींद, एक फरवरी (भाषा) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बजट को आर्थिक सुधार और औद्योगिक विकास को बढ़ाने वाला करार दिया तथा दावा किया कि प्रदेश सरकार की डिजिटल लाइब्रेरी योजना को केंद्रीय बजट में शामिल किया गया है जिसके लिये वह केंद्र सरकार का आभार जताते हैं ।

चौटाला ने कहा कि इस बजट से प्रगति के नए द्वार खुलेंगे और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और बजट से सभी वर्ग संतुष्ट होंगे।

उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की डिजिटल लाइब्रेरी की योजना को केंद्र के बजट में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रत्येक गांव में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का सपने लेकर आगे बढ़ रही है और इस दिशा में काफी समय से कार्य भी कर रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश के हर गांव में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की योजना को बजट में शामिल करना सराहनीय है और इससे शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल होगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News

static