हरियाणा : नहर में डूबने से दो लड़कों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 04:34 PM (IST)

भिवानी, 29 मार्च (भाषा) हरियाणा के चरखी दादरी में कादमा के समीप सतनाली फीडर नहर में डूबने से दो लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दोनों लड़कों की उम्र 13-3 साल थी और दुर्घटनावश हुई मौत की धारा के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है।
पुलिस को दिए बयान में कादमा निवासी जयनारायण ने बताया कि मंगलवार को उनके परिवार में धार्मिक कार्यक्रम था और शाम करीब छह बजे उनका पोता नितेश परिवार में ही रिश्ते में चाचा लगने वाले हम उम्र प्रियांशु के साथ खेत में जा रहा था। उसी दौरान प्रियांशु का पैर फिसल गया और वो सतनाली फीडर नहर में गिर गया।

उन्होंने बताया कि साथ मौजूद नितेश ने उसे बचाने का प्रयास किया और इस दौरान दोनों नहर में डूब गए। घटना की जानकारी तब मिली जब राहगीरों ने प्रियांशु का शव झाड़ी में फंसा देखा।
पुलिस ने बताया कि परिजनों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नहर का पानी बंद करवाकर तलाशी अभियान चलाया और देर शाम नितेश के शव को भी बरामद कर लिया।
उन्होंने बताया कि दोनों शवों का बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static