किसानों ने कुरुक्षेत्र में भाजपा के कार्यक्रम स्थल के बाहर प्रदर्शन किया

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 12:15 PM (IST)

कुरुक्षेत्र, 24 सितंबर (भाषा) केंद्र के विवादास्पद कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने शुक्रवार को भाजपा के कार्यक्रम स्थल के बाहर प्रदर्शन किया और पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को भवन के अंदर नहीं जाने दिया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

कार्यक्रम दोपहर 12 बजे सैनी समाज भवन में होने वाला था, जो सात घंटे विलंब से हुआ।

बार-बार आग्रह के बावजूद उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भवन के अंदर जाने से रोका जिसके बाद पुलिस ने उनमें से कुछ को जबरन वहां से हटाया।

पुलिस ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई।

प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि उनमें से कुछ घायल हो गए जब पुलिस ने उन्हें भवन से हटाने का प्रयास किया।

काफी मान-मनौव्वल के बाद किसान सैनी समाज भवन के दरवाजे के बाहर से हटने के लिए इस शर्त पर राजी हुए कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।

बाद में किसान सड़क के दूसरी तरफ धरने पर बैठ गए, नारेबाजी की और पुलिस सुरक्षा में भवन में प्रवेश करने वाले भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाए।

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भवन की तरफ जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया और पुलिस ने रास्तों पर अवरोधक लगा दिए तथा यातायात के लिए मार्ग परिवर्तन कर दिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static