टीचर ने क्लास में लगाई डांट, तो नाराज छात्र ने दोस्तों से करवा दी पिटाई, देखें ( Video)

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 11:50 AM (IST)

हिसार:  गांव घिराय के आरोही स्कूल शिक्षक को छात्र के दोस्तों के साथ मिलकर रास्ते में रोक लिया। शिक्षक की बाइक पर डंडे से प्रहार करते हुए बाइक की लाइट व अगले हिस्से में बाइजर को तोड़ दिया।  छात्र ने इसकी वीडियो बनाकर खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की। शिक्षक ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दे दी है।  

 
शिक्षक ने बताया कि 15 मई को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वे अपनी बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहे थे। घिराय गांव के बाहर ही खरकड़ी रोड़ पर तीन चार युवकों ने डंडे दिखाते हुए उनका रास्ता रोक लिया। युवकों ने कहा कि तूने हमारे जानकार को स्कूल में डांट लगाई थी। यह कहते हुए बाइक पर आगे तथा पीछे लाठी डंडे से हमला किया। युवाओं ने 42 सेंकेंड की वीडियो को वायरल किया है, जिसमें हमलावर बोल रहे हैं कि जान पिछाण तो बैरा ना जी कड़े कड़े हैं। तैने उ छोरे के मारे क्योकर , खड़या हो माफी मांग पहल्या। वीडियो में शिक्षक संजय शर्मा भी माफी मांगने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। इसके बाद भी युवकों ने उनकी बाइक पर डंडे व लाठी से प्रहार किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static