अभय चौटाला की सुरक्षा को लेकर हाई कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार को नोटिस भेज मांगा जवाब, 10 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 06:40 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):  इनेलो नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला की सुरक्षा प्रकरण में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को झटका दिया है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर सुरक्षा न बढ़ाए जाने को लेकर जवाब मांगा है। अब इस मामले में हाईकोर्ट अगली सुनवाई 10 अगस्त को करेगी।

PunjabKesari

दरअसल पूर्व CM ओपी चौटाला के विधायक बेटे अभय चौटाला को कुछ दिन पूर्व जान से मारने की धमकी मिली थी। अभय चौटाला इनेलो के प्रधान महासचिव भी हैं। इस दौरान व प्रदेश में परिवर्तन यात्रा नामक पदयात्रा कर रहे हैं। इस दौराव नशे का मुद्दा जोर शोर से उठा रहे हैं। इस दौरान 17 जुलाई को जान से मारने की धमकी वाली कॉल उनके निजी सचिव के पास आई थी। जिसके बाद उनकी तरफ से पुलिस को मामले की शिकायत दी गई। पुलिस ने जींद सदर थाने में धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं मामला दर्ज कराने के बाद 30 जुलाई को अभय चौटाला ने हरियाणा के डीजीपी से मुलाकात कर मामले से अवगत कराते हुए सुरक्षा की मांग की। जिसके बाद 2 दिन के लिए उनके पास 4 पुलिस कर्मियों की सुरक्षा मुहैया कराई गई बाद में वो भी हटा ली गई। जबकि धमकी देने वाले किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है अभी तक। जिसको लेकर अभय चौटाला की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी और राज्य व केंद्र दोनों सरकारों को पार्टी बनाया था। अब 10 तरीख को दोनों सरकारों को बताना होगा कि अभय चौटाला को मिली थ्रेट को लेकर क्या कार्रवाई की गई।   

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static