खनौरी बॉर्डर पहुंचे पंजाब के DGP गौरव यादव व केंद्रीय गृह निदेशक मयंक मिश्रा, डल्लेवाल का हाल-चाल जान कही ये बात
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 01:50 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर अनशन बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ती जा रही है। अब किसान नेता भी लामबंद होने लगे हैं, दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले को संज्ञान लेने के बाद आज पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव व केंद्रीय गृह निदेशक मयंक मिश्रा डल्लेवाल से मिले। साथ ही उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की। कोर्ट का आदेश हैं कि किसान नेता का आमरण अनशन खुलवाया जाए और उनको अच्छा इलाज मिले।
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि अधिकारियों ने कहा जगजीत सिंह डल्लेवाल जी आपकी जिंदगी बहुत कीमती हैं। उन्होंने कहा कि आपके शरीर में जो कमियां हैं उनको कैसे ईलाज के जरिये पूरा किया जा सके, एक बार आप इस पर विचार कर लीजिए। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अधिकारियों से कहा है कि सरकार को हमारा ये संदेश भेजिए कि मेरी जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण उन किसानों की जिंदगी थी, जिन्होंने सरकारों की गलत नीतियों के कारण आत्महत्या की। मेरी जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण उन की किसानों की हैं जो सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी और कर्ज की ओर धकेली जा रही हैं।
डल्लेवाल ने कहा सरकार इस बात पर विचार करें कि किसानों की मांगे कब और कैसे पूरी करनी हैं, जिस दिन किसानों की मांगे पूरी होगी। उस दिन ही मेरा आमरण अनशन खत्म होगा। नहीं तो मैं मेरी कुर्बानी देने के लिए पूरी तरीके से मानसिक रूप से तैयार हूं। वहीं डल्लेवाल ने बाहरी मेडिकल सहायता लेने से मना कर दिया हैं। कोई भी अधिकारी आते हैं वो बातचीत करते हैं वो अच्छा हैं, हल बातचीत से होते हैं। आज केंद्र के अधिकारी आए तो अच्छी बात हैं, लेकिन रिजल्ट कब आएगा वो आने वाला समय बताएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)