पंजाब के गैंगस्टर दीपक मान का हरियाणा में कत्ल, गोल्डी बरार गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 07:25 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर दीपक मान की हरियाणा में बेरहमी से हत्या की गई है। उसका शव सोनीपत के गांव हरसाना के खेतों में मिला है। उसके शरीर पर कई जगह गोलियों के निशान भी मिले हैं। उसके मौत की जिम्मेदारी गोल्डी बरार गैंग ने ली है। मृतक गैंगस्टर फरीदकोट का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई। मृतक पर पंजाब में हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि उत्तर भारत में गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की देवेंद्र बंभिहा गैंग के साथ पंजाब में गैंगवार काफी लंबे समय से चली आ रही है। साथ ही हरियाणा भी इन दोनों गैंग की गैंगवार से अछूता नहीं दिखाई दे रहा है।  सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हरियाणा के शूटर का नाम भी खुलकर सामने आ चुका है। जिन्होंने मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम दिया था,लेकिन आज सोनीपत के हरसाना गांव के खेतों में देवेंद्र बंभीहा गैंग के शार्प शूटर दीपक मांग की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई।

वहीं गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर इस हत्याकांड की जिम्मेवारी ली है। दीपक पर पंजाब में दो दर्जन से ज्यादा संगीन अपराधों को अंजाम देने का आरोप था और यह पंजाब पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर था। साथ ही पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।  इसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर की हत्या को अंजाम भी दे रखा था। सोनीपत के गांव हरसाना में दीपक का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम में हरियाणा एसटीएफ भी मौके पर पहुंच गई। साथ ही मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया।

इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी गांव हरसाना खेतों में एक शव मिला है इस सूचना पर हम यहां पहुंचे और जानकारी जुटा गई तो शो दीपक नाम के एक गैंगस्टर का है जो कि पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी है। इस पूरे मामले की हम गंभीरता से जांच कर रहे हैं। पंजाब पुलिस से भी  संपर्क साध रहे हैं।   

        (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

        (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

Recommended News

static