पंजाब पुलिस पर हमला करने के मामले में महिलाओं सहित 20 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 09:33 AM (IST)

सिरसा (का.प्र.) : शहर डबवाली पुलिस ने गांव देसूजोधा में 9 सितम्बर 2019 को पंजाब पुलिस पर जानलेवा हमला करने, सरकारी वाहनों की तोडफ़ोड़ व सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने के मामले में 20 पुरुष व महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

शहर डबवाली थाना प्रभारी सब-इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों में छोटा सिंह पुत्र सुच्चा सिंह, राजा सिंह पुत्र बलबीर, तेज सिंह, अंग्रेज सिंह व मंदर सिंह पुत्रान चढ़त सिंह, सतपाल व मुखपाल पुत्रान अंग्रेज, हरप्रीत पुत्र नछतर, बिट्टू पुत्र बलबीर, बिंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह, जसविंद्र पुत्र बलदेव, गुरजंट पुत्र हाकम सिंह, महक सिंह पुत्र गुरमेल सिंह, मंदर कौर पत्नी छोटा सिंह, बेअंत कौर पत्नी बिंद्र सिंह, परमजीत कौर पत्नी अंग्रेज सिंह, जसविंद्र कौर पत्नी तेज सिंह, मनप्रीत कौर पत्नी मंदर सिंह, बाला पत्नी कुलविंद्र सिंह व हरप्रीत कौर पत्नी छिंदा सिंह निवासियान गांव देसूजोधा के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले के 3 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य आरोपियों की पहचान की जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static