PWD व राज्य कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय पर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 05:26 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा लोक निर्माण विभाग कर्मचारी संघ, हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ की ओर से प्रदेश के तमाम जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी अधीक्षक अभियंता के कार्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी परिमंडल कार्यालय सिरसा पर जिले के सैकड़ों फील्ड कर्मचारियों ने पहुंचकर अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मुख्य मांगों में कौशल रोजगार के तहत लगे कर्मचारियों को नियमित करना, दो माह से बकाया वेतन का तुरंत भुगतान, पुरानी पेंशन की बहाली, व्यक्तिगत पदों को जनरल पदों में परिवर्तित करने, निजीकरण व ठेका प्रथा समाप्त करने, सभी सीवर मेन को कंप्लीट टूल किट देने, एलटीसी का भुगतान करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। 

हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान कृष्ण लाल गुर्ज्जर ने कहा कि गुरुवार को प्रदेश भर में कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया है। अब भी अगर सरकार कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करती तो आने वाले समय में कर्मचारी पेयजल आपूर्ति को ठप्प करेंगे और आंदोलन तेज करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static