फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में नीम-हक़ीम कर रहा इलाज, वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 03:45 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद का सबसे बड़ा सरकारी बीके सिविल अस्पताल शुक्रवार को चर्चा का विषय बना रहा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति महिला का इलाज करता नजर आ रहा है। इस वीडियो में दिखाई देने रहा व्यक्ति कोई डॉक्टर नहीं, बल्कि नीम हकीम है।
वीडियो के अनुसार यह घटना ओपीडी के ठीक सामने की बताई जा रही है, जहां रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। वायरल फुटेज सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि जब सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर मौजूद होते हैं, तो बाहरी व्यक्ति द्वारा इलाज कैसे किया जा रहा है।

सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या डॉक्टर मरीजों का इलाज नहीं कर पा रहे हैं, जो देसी नीम-हकीम बिना डिग्री और पढ़ाई के इलाज कर रहे हैं। वहीं, वीडियों में मरीजों का देसी तरीके से इलाज करने वाला व्यक्ति खुद को कोलकाता का बताता नजर आ रहा है। व्यक्ति ने बताया कि वह यहां पहले किसी डॉक्टर के पास काम करता था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)