दो गुटों के बीच हुआ झगड़ा, एक ग्रुप ने दूसरे पर लगाया दबंगई दिखाने का आरोप

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 03:34 PM (IST)

घरौंडा (विवेक राणा): उपमंडल घरौंडा के गांव कोहंड में आपसी गुटबाजी के चलते दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान हुई कहासुनी व मारपीट डीएसपी कार्यालय एवं अस्पताल परिसर में भी जारी रही। इसमें एक गुट के बलराज ने आरोप लगाए कि वह गांव में सरपंच का चुनाव लड़ चुका है। दूसरा ग्रुप नहीं चाहता कि वह आगे चुनाव लड़े। इसलिए वो उसे परेशान करते हैं। बलराज ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरपंच व एक पूर्व सरपंच आपस में मिले हुए हैं। उनके ग्रुप के लोगों ने कार से उतार कर उसके साथ मारपीट की।

PunjabKesari, haryana

उन्होंने गंडासी से उसके ऊपर वार किया। जब मामला पुलिस थाने पहुंचा तो पुलिस वालों ने उसी के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही। इस पर वो एसपी से मिले। एसपी से मिलने के बाद मामला डीएसपी घरौंडा के पास आया। बलराज ग्रुप ने कहा है कि दूसरी पार्टी के लोगों ने डीएसपी दफ्तर में भी पुलिसकर्मियों के सामने ही उनके ग्रुप के एक व्यक्ति को थप्पड़ मारा। इससे दोनों पक्षों के बीच टकराव हो गया। यही नहीं जब वे अपना मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल पहुंचे तो वहां भी दूसरे ग्रुप ने दबंगई दिखाते हुए उनके साथ मारपीट की। बलराज का कहना है कि दोनों घटनाओं की फुटेज सीसीटीवी कैमरों में कैद है। 

PunjabKesari, haryana

इस बारे घरौंडा डीएसपी नरेंद्र कुमार का कहना है कि दोनों पक्ष उसके पास आए थे और दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी थी। जाते वक्त किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी के चलते दोनों ग्रुपों में धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई थी, लेकिन दोनों पक्षों को शांत कर दिया गया था। पता चला है कि आगे जाकर फिर दोनों पक्षों में कोई कहासुनी व झगड़ा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static