व्यक्ति को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, उपलों को लेकर हुआ था विवाद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 01:55 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र):  शक्ति नगर कैथल में एक 50 साल के व्यक्ति की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो पक्षों में उपलों (घोसों) को लेकर झगड़ा हुआ था और उसी रंजिशन सोमवार रात्रि करीब 10 बजे आरोपी सुनील ने 50 वर्षीय बुजुर्ग रोहताश की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

मृतक के भतीजे अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी सुनील ने उसके मामा रोहताश को लोहे के डंडे से वार किया, जिस कारण उसकी मौत हुई है वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक की हत्या थप्पड़, मुक्कों व लाठी से की गई है।

बताया जा रहा है कि मृतक के पास कोई औलाद नहीं थी और वह अपने 2 भांजों के साथ रहता था। फिलहाल पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है। आरोपी हत्या के बाद से ही मौके से फरार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static