Haryana में मंत्री पद की रेस शुरू, जानिए नायब सिंह के मंत्रिमंडल में किसकी लगेगी लॉटरी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 09:38 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में बीजेपी की लगातार तीसरी बार जीत के बाद अब सबकी निगाहें नई सरकार और कैबिनेट के गठन पर टिकी हैं। हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री सहित कुल 13 मंत्री हो सकते हैं। इसका मतलब है कि भाजपा को 11 नए चेहरों की तलाश करनी होगी, क्योंकि केवल अनिल विज ही वो सीनियर नेता हैं जिन्होंने अपनी सीट बरकरार रखी है। अनिल विज को मंत्री पद मिल सकता है।

बीजेपी जाटों, ब्राह्मणों, पंजाबी और दलितों सहित राज्य की विभिन्न जातियों को ध्यान में रखकर कैबिनेट का गठन करेगी। जातिगत समीकरणों और समुदायों की मांगों को संतुलित करते हुए सरकार बनाना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन बीजेपी ने हाल के दिनों में सफलतापूर्वक किया है।

संभावित मंत्रिमंडल केवल सूत्रों से
1 अनिल विज
2 राव नरबीर
3 विपुल गोयल
4 मूलचंद शर्मा
5 महिपाल ढांडा
6 कृष्ण लाल पंवार
7 कृष्ण बेदी
8 हरविंद्र कल्याण
9 कृष्ण मिढ़ा/विनोद बयाना
10 आरती राव 
11 राम कुमार गौतम
12 श्रुति चौधरी
13 शक्ति शर्मा/अरविंद शर्मा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static