गांव मदीना में राहुल गांधी से मिली किसान की बेटी तन्नू, बोली- रोटी-दाल, लस्सी लाई थी, उन्होंने वही खाई
punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 01:07 PM (IST)

सोनीपत (सुनील जिंदल) : बरोदा हलके के गांव मदीना में शनिवार को जिस किसान संजय के खेत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी गए थे। उनकी बेटी तन्नू मीडिया के सामने आई है। तन्नू ने बताया वह बी-कॉम की स्टूडेंट है। जब राहुल गांधी खेत में उस दिन आए तो उन लोगों ने नास्ते के लिए खेत में घर से रोटी-दाल और लस्सी ले गए थे। उन्हें नहीं पता था कि यहां राहुल गांधी आ जाएंगे।
जब राहुल गांधी आए तो उन्होंने भी हमारे साथ वही खाना खाया। उन्होंने कुछ स्पेशल खाने की मांग नहीं की। हमें पहले पता होता तो जरूर कुछ खास बनाकर ले जाते। इस दौरान ट्रैक्टर चलाकर राहुल गांधी ने एक एकड़ खेत को धान की रोपाई के लिए तैयार किया।
वहीं तन्नू ने बताया कि उनके सामने राहुल ने किसानों की समस्याओं के बारे में पूछा। उनको बताया गया कि खेती में अब नुकसान हो रहा है। तन्नू ने बताया कि उनके साथ राहुल गांधी ने जीरी लगाई और ट्रैक्टर भी चलाया। राहुल ने खेत में लगी जामुन का स्वाद भी चखा। स्कूल में पढ़ते हो, पढ़ाई कैसी चल रही है। उसके पिता और परिवार के बारे में भी राहुल गांधी ने उससे पूछा। ये भी जाना कि परिवार में कितनी बेटियां हैं।
जिस खेत में राहुल गांधी धान लगाने पहुंचे थे, उस खेत का किसान बोला धान लगाने में मेरी हेल्प की राहुल गांधी के आने से जितना नाम गांव मदीना हा हुआ, वहीं इतना ही उस किसान संजय का भी रहा, जो कि राहुल के साथ रहे। ट्रैक्टर पर भी उनके साथ बैठे थे। संजय ने बताया कि राहुल गांधी किसानों की मुसीबत, मजबूरी देखने आए थे। सबसे पहले उन्होंने यही जाना कि जीरी कैसे लगाते हैं, कैसे इसको तैयार करते हैं और कितना खर्चा आता है। राहुल गांधी ने करीब 35 मिनट तक पानी में रह कर धान रोपा। ट्रैक्टर से गाड लगाकर एक कीला जमीन धान के लिए तैयार की। इस दौरान उन्होंने मजदूरों से और किसानों से उनकी समस्याएं पूंछी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)