राहुल गांधी ने वादा निभाया, अमेरिका में फंसे करनाल के युवक को घर पहुंचाया...पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 04:01 PM (IST)
करनाल : करनाल जिले के घोघड़ीपुर गांव का रहने वाला अमित अमेरिका से घर वापिस लौट आया है। अमेरिका में सड़क हादसे में बूरी तरह घायल अमित से राहुल गांधी ने अमेरिका में भी मुलाकात की थी। फिर बीते सितंबर माह में राहुल गांधी ने गुप-चुप तरीके से सुबह 5 बजे करनाल के गांव घोघड़ीपुर में पहुंचकर उसके परिजनों से मुलाकात की थी। तब राहुल गांधी ने परिवार से वायदा किया था कि वह अमित को सकुशल भारत लाएंगें और उसका इलाज भी करवाएंगे। फिलहाल अमित का इलाज चल रहा है।
अमित ने घर आकर विदेश में डोंकी से जाने वालों की दयनीय स्थिति को बयान किया। अमित ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए वह अमेरिका गया था। अमेरिका जाने के लिए उसके परिवार ने अपने खेत और घर तक को गिरवी रखकर 42 लाख रुपये जुटाकर 2023 में अमेरिका में भेजा था। जब वह सोर्स जरिये अमेरिका पहुंचा तो कुछ दुर पर जाते ही किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
अमेरिका में राहुल गांधी ने की थी मुलाकात
अमित ने राहुल गांधी से अमेरिका में मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए बताया हमारे ही गांव के तेजिंदर मान ने राहुल गांधी से वहां पर मुलाकात करवाई थी फिर बाद में वह भारत में मेरे गांव में भी पहुंचे और मेरे परिजनों से मुलाकात की थी। अब राहुल गांधी ने ही वीरेंद्र राठौड़ के जरिये मुझे भारत लाने में मदद की।
डोंकी में जिंदा रहने की मुश्किल नहीं- अमित
डोंकी के रास्ते जाने वालों की दिल दहला देने वाली बात बताते हुए अमित ने कहा कि वहां का रास्ता बहुत खतरनाक है। पुलिस से लेकर चोर और बदमाश तक लूटने व मारने का खतरा रहता है। उन्होने मीडिया से बात करते हुए अपिल की किसी को भी डोंकी के रास्ते विदेश नहीं जाना चाहिये। वरना सब कुछ बर्बाद हो जाएगा क्योंकि वहां जिंदा रहने की कोई गारंटी नहीं है। अमित ने बताया कि इस अमेरिका जाने पर मेरे पैसे भी बर्बाद हुए साथ में शरीर भी किसी काम का नहीं रहा।
राहुल गांधी ने वादा निभाया- बीरमति
बीरमति अमित की माता ने बताया अभी उसका शरीर पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ हालांकि हल्का-फुल्का चल जरूर रहा है अमित लेकिन उसका शरीर उसे तरह नहीं रहा कि वह कोई काम कर सके, उन्होंने कहा इसे हम आंखों से भी काफी कम दिखता है। उनके बेटे का इलाज कांग्रेस पार्टी की तरफ से करवाया जा रहा है राहुल गांधी यहां पर पहुंचे थे और उनके सहयोगी वीरेंद्र राठौड़ अब यह उनका इलाज करवा रहे हैं राहुल गांधी ने वादा किया था इलाज करवाने का जो इलाज मेरे बेटे का करवा रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)