पाकिस्तान को कैसे पता चला हमने विमान खोए ... राहुल गांधी ने जयशंकर पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 02:58 PM (IST)

डेस्कः ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब उस पर राजनीतिक बयानबाजी भी जोड़ पकड़ने लगी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक टिप्पणी पर सवाल उठाते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर नए आरोप लगाए गए हैं। 

जयशंकर की चुप्पी सिर्फ बयानबाजी नहीं है, यह निंदनीय हैः राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सिर्फ बयानबाजी नहीं है - यह निंदनीय है। इसलिए मैं फिर से पूछूंगा, हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी। यह एक अपराध था और देश को सच्चाई जानने का हक है। 

हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराधः नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष ने आगे एक और पोस्ट में लिखा कि हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। तो इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?

बता दें विदेश मंत्री जयशंकर ने माना था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सचेत किया था। विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि विदेश मंत्री ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो स्पष्ट रूप से ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का शुरुआती चरण है। इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static