हरियाणवी युवक ने लगाए इतने पुशअप्स की लोग भूल गए गिनती, लगातार 16 घंटे में मारे इतने पुशअप्स

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2023 - 01:22 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत श्योराण): कसरत में पुशअप्स काफी अहम होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस फिट से प्रेरणा लेते हुए दादरी पंचायत समिति के सदस्य व गांव मानकावास निवासी राहुल सांगवान ने पुशअप्स में नया रिकॉर्ड बनाया है। राहुल सांगवान ने लगातार बिना रूके 16 घंटे के भीतर 8 हजार 151 पुशअप्स लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। राहुल की माने तो यह हरियाणा में सबसे ज्यादा पुशअप्स लगाने का कीर्तिमान है। राहुल ने अपनी सेहत के राज से पर्दा उठाते हुए युवाओं को संदेश भी दिया। साथ ही मौके पर मौजूद भीड़ ने उसका हौंसला बढ़ाते हुए सम्मानित भी किया। पुशअप्स लगाने का पूरा कार्यक्रम सोशल मीडिया पर लाइव चलाया गया।

PunjabKesari

बता दें कि गांव मानकावास निवासी राहुल सांगवान पंचायत समिति के सदस्य हैं। वह युवाओं को नशे से दूर रहने व हेल्थ को लेकर जागरूक करने का भी अभियान चलाया है। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा फिटनेश का युवाओं में बढ़ते ट्रेंड को लेकर राहुल ने पुशअप्स में रिकार्ड बनाने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में रविवार को राहुल सांगवान ने गांव के स्टेडियम में अल सुबह पुशअप्स लगाना शुरू किया। पूरा कार्यक्रम सोशल मीडिया पर चलाया गया तो आसपास के लोगों की भीड़ उनके पुशअप की गिनती कर रही थी। एक समय वह भी आया कि लोग गिनती करते-करते थककर रुक गए पर राहुल के पुशअप जारी रहे। लगातार 16 घंटे में राहुल ने 8 हजार 151 पुशअप्स लगा डाले।

इतने पुश-अप्स मारने के राज के बारे में राहुल ने बताया कि एक बार बीमार होने के कारण उसने अपने फिटनेस पर ध्यान दिया और उसे लगातार ताकतवर बनाया। उसी जज्बे के साथ हरियाणा का रिकार्ड बनाने में कामयाब रहा। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर देसी घी और दूध का सेवन करना चाहिए। कहा कि अगर और सुविधा मिले तो हम देश के लिए और भी कुछ नया कर गुजरने को तैयार हैं। इस दौरान कांग्रेसी नेता व पूर्व चेयरमैन अजीत फोगाट भी मौके पर पहुंचे और राहुल के जज्बे को सलाम करते हुए सम्मानित किया। साथ ही कहा कि ऐसे युवा समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनते हैं। इनसे प्रेरणा लेते हुए फिटनेश पर ध्यान देते हुए क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static