हरियाणा में 16 जुलाई को बंद रहेंगे School, वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 02:05 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : जिले के बास बादशाहपुर गांव के एक निजी स्कूल में छात्र द्वारा प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में सोमवार को विभिन्न यूनियनों के सदस्य हिसार में एकत्र हुए। इस दौरान प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने एक प्रेसवार्ता कर शिक्षक समाज की चिंता और आक्रोश को सार्वजनिक किया। प्रेसवार्ता में सत्यवान कुंडू ने कहा कि, "गुरु और शिष्य का संबंध अत्यंत पवित्र होता है, लेकिन हालिया घटना ने पूरे शिक्षक वर्ग को भयभीत कर दिया है। क्या अब शिक्षक यह सोचकर स्कूल जाएंगे कि वे घर लौट भी पाएंगे या नहीं?" उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी छात्र ने चाकू से हमला करने के बाद गाली-गलौज भी की। ऐसी घटना से शिक्षक डरे हुए हैं कि स्कूल जाने के बाद भी क्या घर वापस पहुंच पाएंगे। 

उन्होंने कहा कि हम सरकार से अपील करना चाहते हैं कि प्रदेश में शिक्षकों के लिए सेफ्टी एक्ट लागू किया जाए। स्कूल के सामने सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बच्चा गलत रास्ते पर जाता है तो हम सब उसके लिए दोषी होते हैं। घर में बच्चों को परिवार के साथ बैठना चाहिए और समय बिताना चाहिए। इससे उनके अंदर अच्छे संस्कार जन्म लेंगे। उन्होंने कहा कि दोषी विद्यार्थियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। 

वहीं, प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि हम सरकार ओर प्रशाशन से मांग करते है कि मृतक के परिजनों को सुरक्षा दी जाए। मृतक प्रिंसिपल को शहीद का दर्जा दिया जाए और 1 करोड़ रुपए को आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि हम सभी यूनियन 16  जुलाई को पूरे हरियाणा के जितने भी प्राइवेट स्कूलों है उनको बंद करने का काम करेंगे और 16 जुलाई को ही पूरे हरियाणा के डीसी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static